लखनऊ: शहर के गोमती नगर इलाके में बीते रात एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या हो गई और उनकी हत्या पुलिस की गोली लगने से हुई है| आम जनता में इस बात को लेकार आक्रोश है और वो इसे एनकाउंटर बता रहे है| विवेक तिवारी की पत्नी ने सूबे की सरकार से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की है|
पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप– पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विवेक तिवारी की पत्नी ने कहा, मैं पुलिस की ही बात मानती हूं कि वो एक महिला के साथ थे, वो गाड़ी नहीं रोक रहे थे| तो आप गाड़ी का नम्बर नोट करते, आरटीओ ऑफिस से गाड़ी का नम्बर निकलवाते। मेरे पति को घर से गिरफ्तार करते| मेरे पति को गोली क्यों मारी गई।’ विवेक की पत्नी ने सरकार से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपए और पुलिस विभाग में नौकरी की मांग की है| वही विवेक तिवारी के चाचा का कहना है की यह एनकाउंटर है क्योकि अगर गोली मारनी थी गाड़ी के निचले हिस्से में मारनी थी ना की उपरी हिस्से में और इसके अलावा टायर में भी गोली मारी जा सकती थी|
योगी का बयान- मामले को उठता देख योगी आदित्यनाथ ने कहा है की “यह एनकाउंटर नहीं है, हम इसकी जांच करवा रहे है और दोषियों को सजा दी जाएगी और जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच भी करवायेगे| जबकि एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने भी मीडिया के सामने आकर पक्ष रखा और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया| उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को यूपी पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है| उन्होंने बताया कि विवेक तिवारी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। विवेक की मौत पुलिसकर्मी का गोली लगाने से हुई है, लेकिन यह सुनियोजित हत्या नहीं है|
वही आरोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी का कहन अहै की हमने सेल्फ डिफेन्स में गोली चलाई है और उन्होंने गाड़ी से हमारे गाडी को टक्कर मारी थी और गाडी भगाने की कोशिश की थी|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ItGY0Y
No comments:
Post a Comment