Wednesday, October 30, 2019

दांपत्य जीवन के लिए बहुत फायदेमंद है ये फल

लोग सेक्स पॉवर या स्टेमिना बढ़ाने के लिए कई दवाइयों का प्रयोग करते हैं। लेकिन, अब आप दवाओं को छोडक़र जूस से भी इस चीज को बढ़ा सकते हैं। अब आपको दवाई खाने की जरूरत नहीं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से आपको वायग्रा जैसी दवाईयों की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी।

दरअसल, वियाग्रा जैसी दवाईयों को बनाने के लिए जिन तत्वों का इस्तेमाल होता है वे इन्हीं फलों से लिए जाते हैं। ऐसे में क्यों ना सीधे उन फलों का खाया जाए जो कामेच्छा को बढ़ाते हैं। जानिए वो कौन से फल हैं जो आपके दांपत्य जीवन को बेहतर बनाएंगे।

तरबूज

तरबूज में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं तरबूज में कामेच्छा बढ़ाने की शक्ति होती है।

लहसुन

लहसुन भी यौनेच्छा इच्छा को बढ़ाता है। लहसुस में पाया जाने वाला नाइट्रिक ऑक्साइड एंजाइम सेक्सुअल पर्फामेंस के बढ़ता है।

नींबू

नींबू के रस में पाए जाने वाले तत्व कामेच्छा बढ़ाते हैं।

कद्दू

कद्दू के बीजों को सुखाकर इस्तेमाल करने से सेक्स लाइफ अच्छी होती है।

जिनसंग

जो महिलाएं महीने में एक बार जिनसंग लेती है उनकी कामेच्छा में बढ़ोत्तरी देखी गई है जिससे उनकी सेक्स लाइफ बेहतर हुई। जिनसंग को पेरू राष्ट्र की वियाग्रा भी कहते हैं।

अदरक

पुराने समय में ही अदरक को प्रयोग कई तरह की औषधियों का प्रयोग होता था। इसको कच्चा प्रयोग करने से यौनेच्छा में बढ़ोत्तरी होती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/36em15w

No comments:

Post a Comment