
अक्सर लोगों को मगरमच्छ के बच्चे और छिपकली में अंतर समझ नहीं आता है. ऐसे में कई बार लोग वन विभाग को बुलाते हैं ताकि वह मगरमच्छ को पकड़कर ले जा सके. ऐसा ही एक वाक्या यूएस के कोलोराडो में हुआ. जहां एक शख्स को छिपकली की प्रजाति वाला जीव मगरमच्छ लगा. और उन्होने पुलिस को फोन कर दिया. बाद में सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया.
छिपकली को समझ लिया मगरमच्छ

दरअसल,Montrose County Sheriff’s Office ने तस्वीरों के साथ फेसबुक पर डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि यूएस के कोलोराडो में 21 सितंबर को एक व्यक्ति की कॉल आई. कॉल करते वक्त शख्स काफी घबराया हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि उसने घर में छोटा सा मगरमच्छ घुस आय़ा है. फौरन पुलिस उसके घर पहुंची. लेकिन जब देखा तो वह काफी फनी साबित हुआ. क्योंकि वह
मगरमच्छ नहीं था बल्कि salamander (छिपकली की एक प्रजाति) थी. मगरमच्छ समझ परिवार काफी घबराया हुआ था. उन्होंने लिखा- सरजेंट कॉक्स और डेप्यूटी लोवाटो का शुक्रिया जो उन्होंने पकड़ने में मदद की.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MZbPmA
No comments:
Post a Comment