Sunday, September 30, 2018

राहुल गाँधी को डेट करना चाहती थी करीना कपूर, राहुल भी देखते थे करीना की फिल्मे

नई दिल्ली; हमारे देश में बॉलीवुड और पॉलिटिक्स का बहुत गहरा रिश्ता रहा है|  कई सारे ऐसे सेलेब्रिटी है जो बॉलीवुड के रास्ते से होकर राजनीति में आये थे| इसके अलावा बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर और राजनीति के सबसे बड़े गाँधी का रिलेशन भी बहुत गहरा रहा है| इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको चौका दिया है| राजकपूर की पोती करीना कपूर ने कहा की वो राहुल गाँधी को डेट करना चाहती थी|


advertisement:


 

यहाँ हुआ खुलासा– दरअसल यह खुलासा हुआ एक किताब में जिसका नाम है “नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पॉवर इन इंडियन पॉलिटिक्स” और इस किताब को लिखा है पत्रकार राशिद किदवई ने जिसमे उन्होंने इस बात का जिक्र किया| इसमें लिखा गया की साल 2002 में करीना कपूर ने राहुल गाँधी को अपनी पसंद बताया था और कहा था की मैं उन्हें डेट करना चाहूगी| करीना ने कहा था कि मैंने उनकी तस्वीर पेपर में देखी थी| मुझे नहीं पता कहना चाहिए कि नहीं….यह विवादित है…राहुल गांधी….मुझे उन्हें जानने-समझने में कोई दिक्कत नहीं है,हम दोनों ही लोग दो अलग-अलग फील्ड से हैं और मुझे लगता है कि ये मुलाकात काफी दिलचस्प होगी| हालांकि साल 2009 में करीना अपने इस बयान से पलट गईं और जब उनसे राहुल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अरे वो बहुत पुरानी बात है, मैंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि हम दोनों के सरनेम मशहूर हैं, मैं किसी दिन उनकी मेजबानी करना चाहूंगी, उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी लेकिन डेट नहीं करना चाहूंगी।

इसके अलावा किताब में जिक्र है की राहुल गाँधी भी करीना कपूर को पसंद करते थे और ये पसंद इस कदर थी की राहुल गाँधी करीना की फिल्म्स का पहला शो देखते थे|



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xO2ZDn

No comments:

Post a Comment