Sunday, September 30, 2018

अनुष्का-वरुण की ‘सुई-धागा’ को मिला दूसरे दिन अच्छा रेस्पॉन्स, जानें अब तक का कलेक्शन

वरुण और अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा’ हाल ही में रिलीज़ हुई है| फिल्म रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई परन्तु दूसरे दिन तेजी से बढ़ा| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 12 करोड़।


advertisement:


बता दें, यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेड इन इंडिया’ कैम्पेन पर आधारित है| अब तक इस फिल्म ने कुल 40 से 50 करोड़ का बिज़नेस केवल दो दिनों में कमा लिया है। फिल्म सुई धागा पति-पत्नी की कहानी है जो खुद के व्यापार की शुरुआत करते हैं। मूवी की स्टोरी ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) की है।

‘सुई धागा’ फिल्म शरत कटारिया द्वारा डायरेक्ट की गई है जिनको आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की सुपरहिट फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ को निर्देशित किया था| इस फिल्म में अनुष्का और वरुण के अलावा सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर भी मुख्य किरदार में है|



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xMprwG

No comments:

Post a Comment