
संता मंदिर के बाहर बैठा रो रहा था
बंता – भाई क्या परेशानी है मुझे बताओ?
संता – जो मेरी एक इच्छा पूरी करेगा
उसको 1 लाख रुपया दूंगा
बंता – ओ तेरी जल्दी बता अपनी एक इच्छा
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए…
**********************************
पति-पत्नी बाइक से कहीं जा रहे थे
पति ने पान की दुकान पे गाड़ी रोकी
पति– भईया एक पान बनाना
पति ने पान लेकर बीवी को खिला दिया
पानवाला– आपने पान बीवी को क्यों खिला दिया
पति – क्योंकि मैं तो बिना पान खाये भी चुप रह सकता हूं
***************************************
एक लड़के ने सिनेमाहॉल में अपनी गर्लफ्रेंड
को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया
लड़का – दो बॉयफ्रेंड बनाने जरुरी थे क्या?
लड़की – अरे बाबू मेरी मजबूरी थी
लड़का – ऐसी क्या मजबूरी थी
लड़की – मैं नहीं चाहती कि इतनी महंगाई में
मेरा सारा खर्चा तुम्हीं को झेलना पड़े…
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N2DsuW
No comments:
Post a Comment