Tuesday, September 11, 2018

बच्चों से दूर करती है आपकी परवरिश की ये आदतें

कई बार माता-पिता बच्चों के साथ बेहद खराब तरीके से पेश आते हैं। उन्हें लगता है कि बच्चों के साथ सख्त रवैया अपनाकर वे अपनाकर वे उन्हें अच्छी परवरिश देर रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। सख्त पैरेंटिंग करने से बच्चे अपने पैरेंट्स से दूर हो जाते हैं। बेहतर होगा कि आप अपनी परवरिश के तरीके बदल दीजिए। जानिए, कैसे बन सकते हैं बेहतर पैरेंट्स-


advertisement:


बदलें अपना व्यवहार
पैरेंट्स को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि बच्चों से कोई उम्मीद रखने से अच्छा है कि वह पहले खुद को बदलें। बच्‍चों को अच्‍छे संस्‍कार या उनसे किसी भी तरह की उम्‍मीद करने से पहले अपनी बुरी आदतों को बदलें, यानी जो आप बच्‍चों से चाहते हैं, पहले उसे स्‍वयं करके दिखाये। क्‍योंकि बच्‍चा वही करता है जो अपने आसपास देखता है। इसके लिये किताबों के साथ कुछ समय गुजारना, देर रात तक टीवी न देखना, चीजों को सही जगह पर रखना, बच्‍चों के समाने कभी भी झगड़ा न करना आदि जैसे कुछ अच्छी आदतों को खुद में विकसित करनी होगी।

बार-बार डांटना सही नहीं
अगर आप बच्चा कोई गलती है तो कोशिश करें कि उसे डांटने के बजाय प्यार से समझाएं। बच्चों के नखरे दिखाने या किसी चीज के लिए जिद करने पर आमतौर पर आप उन्‍हें डांटते-फटकारने लगते हैं, लेकिन इसका असर बच्चों पर उल्टा पड़ता है। ऐसे में आपके जोर से चिल्‍लाने से बच्चा भी तेज आवाज में रोने व चिखने लगता है। इसलिए इस स्थिति में अपने बच्‍चों को शांत तरीके से समझाये कि वह जो कर रहा है वो गलत हो।



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N0oWc5

No comments:

Post a Comment