Tuesday, September 11, 2018

बालों के लिए वरदान समान है हेयर स्पा, जानिए इसके बेहतरीन फायदे

रूखे व बेजान बालों में नई जान डालने के लिए हेयर स्पा करना एक अच्छा विचार हो सकता है। बालों की आॅयलिंग, स्टीम, शैम्पू व हेयर मास्क बालों के लिए काफी अच्छा होता है। तो चलिए आज हम आपको स्पा से होने वाले कुछ बेहतरीन लाभों के बारे में-


advertisement:


हेयर स्पा बालों की गहराई तक कंडीशनिंग करता है। स्पा के दौरान ऑयलिंग, स्टीमिंग और हेयर मास्क का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण बालों को नरिश्मेंट मिलता है। ऐसे में अगर आपके बाल रूखेख् बेजान और सूखे हैं तो सप्ताह या पन्द्रह दिन में एक बार हेयर स्पा अवश्य करें।

बालों में शाइनिंग लाने के लिए आप बहुत कुछ करते होंगे लेकिन अगर आप घर पर हेयर स्पा करते हैं तो फिर आपको कुछ और करने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ-साथ बालों में रेगुलर ऑयलिंग भी करें।

जिन लोगों के बालों डैंड्रफ हैं और इसके चलते उन्हें खुजली होती है और रूखापन भी आ जाता है। तो आप स्पा अवश्य करें। ऐसा करने से स्कैल्प का रूखापन हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

जहां एक ओर यह रूखे बालों के लिए लाभदायक है, वहीं ऑयली बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता ह।। हेयर स्पा बालों में मौजूद अतिरिक्त आयल को भी निकालने में मदद करता हैए जो अक्सर बालों में जमी गंदगी और तेल के कारण आता है।

 



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2x1lNi3

No comments:

Post a Comment