
नींबू का इस्तेमाल यूं तो घर में कई तरीकों से किया जाता है। कभी भोजन का जायका बढ़ाने में तो कभी घर की सफाई में यह बेहद काम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसकी मदद से बालों की ग्रोथ को भी आसानी से बढ़ाया जा सकता है। जी हां, नींबू में कुछ ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो बाल बढ़ाने में काफी काम आते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
जिन लोगों के बाल आॅयली है, नींबू उनके बालों को बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त आॅयल को भी कंटोल करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आधे नींबू का जूस निकालकर इस जूस से स्कैल्प पर मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे बालों पर 10 मिनट तक लगे रहने दें। उसके बाद बालों को धो लें।
वहीं अंडे के साथ भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है। इस मास्क को बनाने के लिए 5 चम्मच मेहंदी में एक अंडा और 1 कप गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में आधे नींबू का रस मिलाएं। अब ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बालों की जड़ो और सिरों पर लगाकर 1-2 घंटे तर लगे रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें।
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ इसकी चमक बढ़ाने के लिए 1 चम्मच नारियल का पानी और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर इससे स्कैल्प पर थोड़ी देर तक मसाज करें। उसके बाद इसे 20 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें। इसके बाद शैम्पू से बालों को धो लें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QVXri7
No comments:
Post a Comment