Tuesday, September 25, 2018

संबित पात्रा : राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी में यही फर्क है

पडोसी देश पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिए गए समर्थन पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोमवार को कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से करते हुए है कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान, दोनों एक जैसे हैं। दोनों में ही बौखलाहट है और दोनों ही किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहते हैं।उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बना रही है? उन्होंने राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ किये गए राहुल के ट्वीट को पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने इस्तेमाल किया है। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से चुनाव प्रचार किया जा रहा है।


advertisement:


संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता में कुछ साल पहले का एक वीडियो दिखाया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी नवाज शरीफ को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहने पर लताड़ते दिख रहे है। राहुल गांधी और मोदी में यही फर्क है और कांग्रेस को इस बात की सीख लेनी चाहिए। जब पाकिस्तान देश पर हमला कर रहा है तो सभी को एक साथ होना चाहिए। पात्रा ने पूछा कि, कौन हैं वे लोग जो चाहते हैं कि राहुल गांधी आगे बढ़ें? उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि मोदी आगे बढ़े, पाकिस्तान चाहता है राहुल।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xMLEd7

No comments:

Post a Comment