Thursday, September 13, 2018

पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा रंगेहाथों, फिर की अजीबोगरीब डिमांड

आपने ‘ब्लैकमेल’ फिल्म तो जरूर देखी होगी जिसमें एक पत्नी अपने पति को चीट करती हैं और शादी के बाद एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर रखती है. एक दिन उसका पति उसे रंगेहाथों पकड़ लेता है और उसके आशिक से पैसों की मांग करता है.ठीक ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है. जहां पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ हमबिस्तर होते देख लिया.लेकिन उसने न तो हिंसात्मक कदम उठाया और न ही पत्नी को पीटा. बल्कि एक अजीबोगरीब मांग कर दी जिसे सुनकरर पत्नी और उसे प्रेमी के होश ही उड़ गये. तो चलिए हम आपको बताते हैं पति ने क्या की मांग…

छत्तीसगढ़ का मामला


advertisement:


दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक शख्स को अपनी पत्नी पर बहुत पहले से शक था कि उसका अफेयर गांव के एक युवक के साथ चल रहा है लेकिन पति ने कभी अपनी पत्नी से कुछ नहीं कहा. वह अक्सर अपने पति से झूठ बोलकर अपने प्रेमी से मिलने जाया करती थी. एक दिन पति ने पत्नी का पीछा किया. और पत्नी के पीछे-पीछे गया. पत्नी सीधा अपने प्रेमी से मिलने एक कमरे में पहुंची. यहां पति ने दोनों के रंगेहाथों पकड़ लिया. जब पत्नी ने पति को सामने देखा तो उसके होशफाख्ता हो गए.

पति ने प्रेमी से मांगे 10 लाख रुपये

फिर पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के सामने 10 लाख रुपये की डिमांड रखी इस बात को छिपाने के लिेए, लेकिन प्रेमी ने समझौता किया. और वहां से चला गया. फिर पति अपनी पत्नी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. जहां उसने प्रेमी के खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया. इसकी जानकारी जब प्रेमी को हुई तो उसने धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठने की बात कहीं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2x827s0

No comments:

Post a Comment