Tuesday, September 11, 2018

HDFC के वाइस प्रेसिडेंट की हत्या मामले में पुलिस का नया खुलासा

मुंबई पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी की हत्या मामले में अभी तक खबरें आ रही थीं कि संघवी की हत्या ऑफिस के ही किसी साथी ने करवाई है। लेकिन अब सूत्रों के अनुसार संघवी की महज 35 हजार रुपयों के पीछे हत्या कर दी गई।पुलिस ने सरफराज शेख को इस कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। सरफराज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके सिर पर बाइक का 35 हजार रुपये का कर्ज था। उस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह केवल लूट को अंजाम देना चाहता था।


advertisement:


बाइक की EMI के पैसे चुकाने के लिए आरोपी सरफराज़ ने संघवी को चाकू मार डाला। पुलिस का कहना है कि जब सिद्धार्थ ने पैसे देने से इनकार किया तो सरफ़राज़ शेख ने हमला कर सिद्धार्थ की हत्या कर दी।इसके बाद सरफ़राज़ ने सिद्धार्थ के घर फिरौती के लिए फोन किया। इसके लिए उसने सिद्धार्थ का सिम कार्ड निकालकर फोन में अपना सिम कार्ड डाला, जिससे पुलिस के लिए आरोपी को ट्रैक करना आसान हो गया।

पुलिस ने सरफराज़ शेख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस अभी हत्या के दूसरे एंगल की भी जांच कर रही है, क्योंकि पहले आरोपी ने कुबूल किया था कि सिद्धार्थ के ऑफिस में ही काम करने वाले उसके साथी उससे जलते थे।
पुलिस ने मर्डर के किसी और एंगल को भी पुलिस ने खारिज नहीं किया है। 5 सितंबर को सिद्धार्थ संघवी कमला मिल्स में अपने एचडीएफसी बैंक ऑफिस से गायब हो गए थे। परिवारवालों ने पुलिस थाने जाकर उनके लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। 8 सितंबर को पुलिस ने नवी मुंबई इलाके में संघवी की कार लावारिस हालत में पाई गई थी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरफराज को कुछ लोगों ने शव ठिकाने लगाते हुए देखा था। वह बार बार अपने बयान बदल रहा है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Nw2fvO

No comments:

Post a Comment