- रैंप वाक के साथ साथ स्टूडेंट्स टैलेंट को भी करेंगे शोकेस
- आज से फिनाले तक होंगे अलग अलग कार्यक्रम
आगामी 14 सितम्बर को बिरला सभागार में आर्या ग्रुप द्वारा फ्यूज़न ग्रुप के सहयोग से इंडियन स्टूडेंट ऑफ़ द का फिनाले आयोजित होना है। फ्यूज़न ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने बताया कि इंडियन स्टूडेंट ऑफ़ द इयर एक ऐसा मंच युवाओं के लिए तैयार किया है, जिससे स्टूडेंट्स अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ने के साथ साथ अपने छुपे हुए टैलेंट को भी शोकेस करेंगे।
यह एक ऐसा मंच है जिसमे हर तरह से फाइनलिस्ट को ग्रूम होने का मौका मिलेगा। रैंप वाक के साथ स्टूडेंटस टैलेंट राउंड में अपना टैलेंट भी शोकेस करेंगे। सभी राउंड्स के आधार पर फिनाले में विनर्स चुने जायेंग। फिनाले में कुल 36 फाइनलिस्ट होंगे जिनमे 18 गर्ल्स और 18 बॉयज होंगे। विनर्स को विभिन्न टाइटल और सब टाइटल्स से नवाज़ा जाएगा।
फिनाले का फर्स्ट लुक हुआ लांच
फिनाले का फर्स्ट लुक भी लांच किया गया। मेक अप एवं ग्रूमिंग एक्सपर्ट और अमेजिका की डायरेक्टर जैनी किश्नानी ने कार्यक्रम के फिनाले में किस तरह का फाइनलिस्ट का लुक रहेगा इस बारे में बताया। इस दौरान मॉडल्स पर ड्रेस और मैकओवर डिस्पले ( रिहर्सल) डेमो भी दिया गया।
साथ ही सेलेब्रिटी डिजायनर संजय शर्मा और शालू अग्रवाल ने बताया कि फिनाले में एथनिक और फ्यूज़न कलेक्शन का कॉम्बिनेशन प्रेजेंट किया जाएगा। आर्या ग्रुप के डायरेक्टर्स अरविन्द अग्रवाल और पूजा अग्रवाल का इंडियन स्टूडेंट ऑफ़ द इयर इस मंच के बारे में कहना है कि ये एक अलग तरह का मंच है जहाँ स्टूडेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। पूरे देश के अलग अलग राज्यों से स्टूडेंट्स इसमें भाग लेने आ रहे है।
हिडन टैलेंट को बाहर लाना है मकसद
इस कार्यक्रम का मकसद स्टूडेंट्स के हिडन टैलेंट को बहार लाने के लिए उन्हें मंच प्रदान करना है। ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ अपनी वर्कशॉप्स के ज़रिये स्टूडेंट्स के कॉन्फिडेंस को बढाने और उन्हें ग्रूम करने का काम करेंगे।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल
11 सितम्बर को फैशन कोरिओग्रफेर गीता और विनय द्वारा रैंप वाक पर वर्कशॉप स्टूडेंट्स को वर्कशॉप देंगे,साथ में फ्यूज़न ग्रुप और मिस राजस्थान की डायरेक्टर निमिषा मिश्रा ग्रूमिंग टिप्स देंगी।
12 सितम्बर को टैलेंट राउंड और इवेंट गुरु अरशद हुसैन की वर्कशॉप आयोजित होंगी।
13 सितम्बर को मंत्रग्य निर्मला सेवानी द्वारा मैडिटेशन प्रेक्टिस करायी जायेगी।
14 सितम्बर को बिरला सभागार में फिनाले होगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QjRifg
No comments:
Post a Comment