कांग्रेस के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में 21 दलों ने सोमवार को भारत बंद किया। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने बंद को अभूतपूर्व रूप से सफल बताया, कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि सभी विरोधी दल मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हैं,
इस अवसर पर नयी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से दावा किया कि पूरा विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया है। उन्होंने वादा किया कि वर्ष 2019 के आम चुनावों में विपक्षी दल मिलकर नरेंद्र मोदी की सरकार को हरा देंगे. सत्ता से हटा देंगे।
Narendra Modi used to roam the country and say, the prices of fuel are rising. Today he is the Prime Minister and says nothing: Congress President @RahulGandhi at the #BharatBandh protests. #MehangiPadiModiSarkar pic.twitter.com/V0db4rJB1Z
— Congress (@INCIndia) September 10, 2018
कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंद के विरोध मार्च की अगुआई कर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही भारी वृद्धि के लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और पीएम की चुप्पी पर गंभीर सवाल उठाए।
राहुल गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर कैलाश मानसरोवर से लाये गए पवित्र जल को चढ़ाने के बाद पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ मार्च निकाला। राजघाट से राहुल की अगुवाई में विपक्षी नेताओं का विरोध मार्च रामलीला मैदान के निकट एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा 16 विपक्षी दलों के नेता यहां बने मंच पर इकठ्ठे हुए।
राहुल गांधी ने कहा कि तेल कीमतों को रोकने में सरकार फेल हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता से महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने, किसानों की लाभकारी मूल्य देने, महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने समेत तमाम वादे कर पीएम मोदी सत्ता में आये थे और जनता ने उन पर विश्वास भी किया था।
मगर आज हालत यह है कि पीएम को जनता के दुख-दर्द का अहसास ही नहीं हो रहा। राहुल ने नोटबंदी की नाकामी से लेकर राफेल सौदे के कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया तो मोदी सरकार पर देश में हर जगह लोगों को आपस में लड़ाने का आरोप लगाया।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O6FgVc
No comments:
Post a Comment