Sunday, October 7, 2018

पहला जन्मदिन मनाने से पहले हो जाती है 1.2 मिलियन बच्चों की मौत

अपना पहला जन्मदिन मनाने से पहले ही 1.2 मिलियन बच्चों की मौत हो जाती है। यही नहीं, 3 लाख बच्चे अपने जन्म के दिन ही मर जाते हैं और प्रत्येक 12 मिनट में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो जाती है। इस तरह के चौंकाने वाले आंकड़े दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था भारत में बाल स्वास्थ्य देखभाल मामले में बहुत ही खराब स्थिति की तस्वीर सामने आई है


advertisement:


आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य देखभाल की प्रणाली को समझना वर्तमान समय की आवश्यकता है। इसलिए हमारे भविष्य के हैल्थकेयर मैनेजर्स को अलग से सहक्रियात्मक प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है। यह कहना है , कन्सॉर्शियम ऑफ एक्रेडिटेड हैल्थकेयर ऑर्गेनाइजेशंस (सीएएचओ) के प्रेसीडेंट, डॉ. विजय अग्रवाल का। वे शाम आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के 34 वें स्थापना दिवस समारोह में स्टूडेंट्स को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि हमारे भविष्य के हैल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग और स्किल डेवलपमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के चेयरमेन, डॉ. एस डी गुप्ता ने कहा कि 1984 में जब आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी, तब हमनें नहीं सोचा था कि हैल्थकेयर को मैनेजमेंट डिसिप्लिन के तौर पर नहीं सोचा था। यह समझने के लिए कि हमारे हमारे अस्पताल काम क्यों नहीं कर रहे हैं, हमें प्रबंधन एवं नेतृत्व कौशल में एक बड़ा अंतर मिला।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट, डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि हैल्थकेयर के संदर्भ में हमें वापस अपनी जड़ों की ओर लौटने की आवश्यकता है। आयुर्वेद चिकित्सा में हमें सिखाया गया था कि बीमारी का रोकथाम इलाज से बेहतर है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मेड अचीवर्स के चेयरमेन, डॉ. हर्षवर्धन और ऑस्ट्रेलिया के हैल्थकेयर एक्सपर्ट, माइकल कोस भी उपस्थित थे।

 



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ymdzB1

No comments:

Post a Comment