Thursday, October 25, 2018

बिना इंजन चलने वाली भारत की हाईस्‍पीड ट्रेन-18 है तैयार

भारत की पहली स्वदेशी और स्वचालित ट्रेन ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार है। ट्रेन-18 ट्रेन बिना इंजन के चलेगी। इसका ट्रायल अगले हफ्ते शुरू होगा । बुलेट ट्रेन की तरह दिखने वाली यह ट्रेन राजधानी और शताब्दी से भी तेज चलेगी इसके हर कोच में एयर कंडीशनर और कैमरे लगे होंगे। इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 100 करोड़ रुपये की लागत वाली यह ट्रेन-18 दुनियाभर की आधुनिक ट्रेनों को मात देगी।


advertisement:


ट्रेन-18 मेक इन इंडिया मुहिम का प्रोजेक्ट था। पूरी तरह से भारत में निर्माण की वजह से लगभग 1.70 अरब रुपये की बचत हुई है। ट्रेन-18 का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने किया है। आगे इस तरह की कई ट्रेनों का निर्माण होने पर इसकी लागत घट जाएगी। इस ट्रेन का परीक्षण मुरादाबाद-बरेली और कोटा- सवाई माधोपुर में अगले महीने किया जाएगा। फिलहाल ये दिल्ली-भोपाल, चेन्नई-बेंगलुरु व मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलेगी। शताब्दी और राजधानी की तुलना मेंइस ट्रैन से 10 से 15 फीसद कम समय लगेगा। रफ्तार पर नियंत्रण के लिए स्मार्ट ब्रेक का प्रयोग किया गया है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2z0uUzP

No comments:

Post a Comment