Monday, October 22, 2018

जयपुर के आमेर किले में स्ट्रीट प्ले का किया मंचन

बालिका शिक्षा के मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिये जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस ने जयपुर के आमेर किले में स्ट्रीट प्ले का मंचन किया। रोड शो के तहत यह स्ट्रीट प्ले आयोजित किया गया था, जिसके तहत अन्य विभिन्न प्रदर्शन और इंटरैक्शन भी आयोजित किये गये। यह कार्यक्रम जेईसीआरसी फाउंडेशन की पहल ‘सुहासनी‘ द्वारा राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।


advertisement:


समूह नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद जेईसीआरसी के 20 स्टूडेंटस ने ‘नुक्कड़ नाटक‘ की प्रस्तुति दी। नाटक में स्त्री के जीवन के विभिन्न चरणों में उसके दुख, दर्द और संघर्ष को दर्शाया गया। महिलाओं के साथ होने वाले लिंग भेद, दहेज, बालिका शिक्षा, जैसे मुद्दों को इसमें शामिल किया गया। कार्यक्रम में बैंड प्रस्तुति के साथ थीम पर आधारित कविता पाठन भी हुआ। कार्यक्रम में पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, पर्यटकों और अन्य लोगों के विभिन्न समूहों के साथ इंटरैक्शन भी हुआ। कार्यक्रम का प्रबंधन जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के लगभग 70 स्टूडेंटस द्वारा किया गया।

इस रोड़ शो का उद्देश्य समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता के बारे में लोगों में जागरूकता लाना था। आमेर किले में इस रोड शो का आयोजन अत्यंत प्रासंगिक रहा जहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों के मध्य ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘ का संदेश पहुंचा।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yWmDg7

No comments:

Post a Comment