Wednesday, October 31, 2018

जश्रे ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों का सिलसिला शुरु, यह होंगे कार्यक्रम

पैगम्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मुबारक माह बारहवफात यानि 1493वें जश्रे ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों का सिलसिला शुरु हो गया है। ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर जयपुर शहर में एक सेमीनार आयोजित की गई। जिसमें शहर के सम्मानित लोगों ने शिरकत की और वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए।


advertisement:


इस सेमिनार में वक्ताओं ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा, जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु तअ़ाला अ़लैहि वसल्लम का अवसर दर अस्ल पूरे जगत के लिए शिक्षा और क्रांति का अवसर हुआ करता है क्योंकि पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहु तअ़ाला अ़लैहि वसल्लम पर नाजि़ल होने वाली प्रथम वही के शब्द थे, पढ़ो अपने रब के नाम से जिसने पूरी दुनिया को पैदा किया।

सेमीनार में हाजी रफ़अ़त अहमद ख़ान, मौलाना एहतिराम अ़ालम अज़़ीजी, मौलाना सैयद मोहम्मद क़ादरी, मुफ़्ती ख़ालिद अयूब मिस्बाही, समाजसेवी यूनुस चैबदार और सईद अहमद अ़लवी जैसे सम्मानीय वक्ताओं ने शिरकत की। सेमीनार में जश्ने ईद मीलादुन्नबी के कार्यक्रमों का ब्यौरा विस्तार से बताया गया।

2 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक जश्ने ईद मिलादुन्नबी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन पर रोशनी डाली जाएगी और उनके संदेशों को लोगों के बीच पहुचाने का काम किया जाएगा।

10 नवंबर को बड़ी चौपड़ पर सालाना ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा होगा जिसमें पूरे देश से नामी शायर शरीक होंगे। 17 नवंबर को रामगंज चौपड़ पर सालाना ईद मीलाद का तकऱीरी प्रोग्राम होगा जिसमें सैयद मोहम्मद क़ादरी, मुफ़्ती ख़ालिद अयूब मिस्बाही और मौलाना इरफ़ान रज़ा बरकाती आदि मुख्य वक्ता होंगे।

19 नवंबर को बस स्टेंड सांगानेर में जलसा होगा जिसमें लंदन, बर्तानिया से अ़ल्लामा फऱोग़ुल क़ादरी तशरीफ़ लाऐेंगे और पूरे शहर से उलेमा शरीक होंगे।

20 नवंबर को लोहारों का खुर्रा पर सालाना मीलाद काँफ़े्रस होगी जिसकी अध्यक्षता मुफ़्ती अ़ब्दुल सत्तार साहब रज़वी करेंगे और वक्ताओं के रूप में जोधपुर से मौलाना सैयद नूर मियां, बिहार से मौलाना जमाल अख़तर, मौलाना नोमान अज़हरी, मौलाना नौशाद जमाली और यूपी से मौलाना दिलशाद अहमद तशरीफ़ लाऐंगे और ईद मिलादुन्नबी के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।

21 नवंबर, घाटगेट से मुफ़्ती अब़्दुल सत्तार साहब की अध्यक्षता में दोपहर को करबला के लिए जुलूस रवाना होगा।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SxF83y

No comments:

Post a Comment