Thursday, October 25, 2018

सीबीआई विवाद: राफेल घोटाले को छुपाने के लिए किया जा रहा है सबकुछ : स्टालिन

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सेट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन यानि सीबीआई में अफसरों की आपसी लड़ाई के चलते केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों शीर्ष अधिकारी आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है। जबकि नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया है।


advertisement:


सीबीआई में अधिकायिों के तबादलों को लेकर राजनीतिक घमासान भी शुरु हो गया है। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने इस मामले को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक स्टालिन ने आरोप लगाया कि नागेश्वर राव के खिलाफ कई शिकायतें की गई थी और इस तरह की खबरे हैं कि सीबीआई निदेश आलोक वर्मा उनके खिलाफ जांच शुरू करने वाले थे।

स्टालिन ने दावा कि नागेश्वर राव ने तमिलनाडु के उप मुख्यमंक्षी ओ पनीरसेल्वम से राज्य सचिवालय में मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में आलोक वर्मा का हटाया जाना संदेह पैदा करता है।  स्टालिन ने यह भी सवाल उठाया कि क्या यह कदम कथित राफेल घोटाले की जांच को ढकने के लिए उठाया जा रहा है?

गौरतलब है कि सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी इस जंग के बीच, केंद्र ने सतर्कता आयोग की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छु्ट्टी पर भेज दिया।

सीबीआई ने राकेश अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O4YU3c

No comments:

Post a Comment