Thursday, October 25, 2018

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के नए गाने सुरैय्या का टीजर रिलीज: वीडियो

मश्मल्ले गाने की रिलीज के बाद अब ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ही फिल्म का दूसरा गाना सुरैय्या मेरी जान का टीजर रिलीज हो गया है। आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार से सजी ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैैटरीना कैफ और फातिमा शेख भी हैं।


advertisement:


फिल्म मेकर्स ने फिल्म का दूसरा सॉन्ग सुरैय्या का टीजर रिलीज किया है। 1 मिनट के इस वीडियो में आमिर खान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं और उनके साथ डांस कर रहे हैं।

सुरैय्या गाने के टीजर की शुरुआत में कैटरीना कैफ कहती है, दिल थामिएगा हुजूर कभी-कभी हमारी अदा देखकर लोग अपनी जान खो बैठते हैं… जिसे देख आमिर खान कहते हैं, सुरैय्या जान लेगी क्या? टीजर में जो कोई सुरैय्या को घूरता है, आमिर उसे थप्पड़ जड़ देते हैं।

इससे पहले फिल्म के पोस्टर ओर ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फिल्म का ट्रेलर हिन्दी के अलावा तमिल ओर तेलुुगु में भी रिलीज हुआ था।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PTxQWg

No comments:

Post a Comment