
चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकल्प यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने नीरव मोदी और राफेल को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर कमलनाथ भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मध्प्रदेश में हैं। इस दौरे के साथ तहत आज राहुल गांधी उज्जैन पहुंचेंगे।
मध्य प्रदेश का दो-दिवसीय दौरा आज से आरंभ हो रहा है| सबसे पहले भगवान शिव के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर जा रहा हूँ| फिर, इंदौर, उज्जैन और झाबुआ के लोगों से जन-सभा और रोड-शो के माध्यम से मुलाक़ात का सौभाग्य मिलेगा| https://t.co/xjCr3eAbTV pic.twitter.com/mRQboxBkIk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 29, 2018
LIVE: People of Indore have gathered in large numbers to listen to Shri @RahulGandhi. #MalwaWithCongress https://t.co/iw69um8xDh
— Congress (@INCIndia) October 29, 2018
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SuSvBN
No comments:
Post a Comment