Tuesday, October 30, 2018

इस बैंक के क्लासिक कार्ड से पैसे निकालने के नियम बदले

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  के ग्राहक अब एटीएम कार्ड के जरिए एक दिन में 20,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। एसबीआई ने क्लासिक डेबिट कार्ड पर रूपये निकालने की लिमिट को घटा दिया गया है। एटीएम कार्ड के क्लोनिंग के कारण यह परिवर्तन किया गया है। त्योहार के सीजन पर इस फैसले से करीब 42 करोड़ बैंक कर्मियों के प्रभावित होने की आशंका है।


advertisement:


इस कदम के पीछे का मकसद फ्रॉड लेनदेन की जांच करना है, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ईएमवी चिप-एंड-पिन कार्ड में माइग्रेशन पर जारी किए गए निर्देश के अनुरूप है। क्लासिक डेबिट कार्ड चिप आधारित नहीं होता है और इसीलिए इसको लेकर बैंक अधिकारियों को काफी सारी चिंताएं थीं।हालांकि एसबीआई के अन्य कार्ड्स की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

बैंक के वर्तमान डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप और पिन वाले डेबिट कार्ड में बदला जा रहा है जिससे इसे और सुरक्षित बनाया जा सके।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qjFJZM

No comments:

Post a Comment