Tuesday, October 30, 2018

राहुल गाँधी पर मानहानि का केस करने जा रहे है शिवराज

भोपाल: साल के आखिरी महीने में जिन चार राज्यों में चुनाव होने है उनमे एमपी भी शामिल है और इस बार कांग्रेस के लिए एमपी जीतना सबसे बड़ा सपना है और इसके लिए खुद राहुल गाँधी गली गली जा रहे है और शिवराज सिंह चौहान को घेर रहे है लेकिन अब शिवराज को ये बर्दाश्त नहीं है| राहुल गाँधी ने शिवराज के बेटे का नाम अपानं पेपर्स में लिया है जिसके बाद वो राहुल गाँधी पर केस करने को कह रहे है|


advertisement:


ये बोले शिवराज– शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके लिखा कि राहुल गांधी व्यापम से लेकर पनामा पेपर्स तक मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। कल मैं उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराउंगा| शिवराज ने लिखा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं| हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है|

मानसिक संतुलन खो चुकी है कांग्रेस– सूबे के सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की सत्ता से दूर रहने का असर ऐसा है की ये मानसिक संतुलन खो चुके है| ये केवल अमानवीय कृत्य कर रहे है| लगातार कई सालों से ये लोग मुझे मदारी, प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर और जाने क्या क्या कह रहे है लेकिन हम चुप थे| कांग्रेस की हमेशा यही मानसिकता रही है की वो लोगो को नीचा दिखाने में भरोसा करती है|

कार्तिकेय ने भी घेरा– शिवराज सिंह के अलावा उनके बेटे ने कार्तिकेय ने ट्वीट करके लिखा कि आज @RahulGandhi जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है| मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है| यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ERE3AY

No comments:

Post a Comment