Friday, October 26, 2018

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर हमला

विशापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला हुआ। इस हमले में रेड्डी का बाजू हल्के रूप में जख्मी हो गया। हमलावर की पहचान श्रीनू के रूप में हुई है जो श्रीनू एयरपोर्ट कैंटीन में वेटर है । पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इस घटना से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमला के समय वाईएसआर कांग्रेस नेता के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। समर्थकों ने हमलावर पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां सीआईएसएफ के जवान भी पहुंच गए।


advertisement:


एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की निंदा की है। ओवैसी ने कहा , ‘यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। इस की जांच होनी चाहिए। एक व्यक्ति चाकू के साथ एयरपोर्ट में दाखिल कैसे हो सकता है।’



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EIzNn6

No comments:

Post a Comment