खुशियों को हासिल करने के लिए आपको बहुत बडे दरवाजे की आवश्यकता नहीं होती। एक छोटी सी खिडकी भी आपके घर में खुशियों का उजाला कर सकती हैं।
वैसे तो आमतौर पर लोग अपने घरों में खिडकी का निर्माण करवाते ही हैं लेकिन अगर उसे बनवाते समय वास्तु का ध्यान रखा जाए तो इससे आपके घर में सकारात्मकता और खुशियों का संचार होता है। तो चलिए जानते हैं वास्तु अनुसार कैसे बनाएं खिडकी-
- आमतौर पर शहरी जीवन में लोगों के घरों में इतनी जगह ही नहीं होती कि वे वहां पर खिडकी बनवा सकें। इस स्थिति में इन्हें सीढियों के पास बनवाना बेहतर रहता है। वहीं जिन लोगों के घर में इस तरह की जगह नहीं है कि वे घर के किसी भी स्थान में खिडकी बनवा सकें तो वे घर में हवा के संतुलन के लिए घर में एक्जाॅस्ट फैन भी लगवा सकते हैं।
- घर में खिडकी को हमेशा दरवाजे के पास ही बनवाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, दरवाजे के सामने या बराबर में खिडकियां होने से चुंबकीय चक्र पूरा हो जाता है, जिससे घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है।
- खिडकी बनवाने के लिए हमेशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा का ही प्रयोग करें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OSxsYM
No comments:
Post a Comment