Thursday, October 25, 2018

इन उपायों से दांत निकलते समय आपके बच्चे को दर्द नहीं होगा

दांत निकलने की प्रक्रिया बच्चों के लिए बेहद कष्टकारी होती है। इस दौरान न सिर्फ बच्चे के मसूडे फूलने लगते है, बल्कि उनमें खुजली के साथ दर्द भी होता है। जिसके कारण वह काफी परेशान रहता है । हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप बच्चों को इस परेशानी से मुक्ति दिला सकते हैं-


advertisement:


रात को बच्चो को दूध पिलाने के बाद उनका मुँह साफ और मुलायम कपड़े से हल्का-हल्का रगड़ कर साफ करें। इससे दूध के कण मुंह में जमा नहीं होगे और केविटी की समस्या भी नहीं होगी। दांत निकलने की प्रक्रिया भी इससे आसान हो जाएगी।

दिन में दो बार बच्चे के पैरों के तलवे की मालिश करें। अपने अंगूठे से पैरो का हल्का-हल्का दबाकर मसाज करें। 5 मिनट ऐसा करने से उसे दर्द से राहत मिलेगी ।

बच्चे के मसूडे पर शहद लगा कर अंगुली से मालिश करें। इससे मसूढे नर्म हो जाएंगे और दांत निकलने में दिक्कत नहीं होगी।

बच्चे को खाने के लिए गाजर या सेब का टुकड़ा दें। इससे मसूढ़ों पर होने वाली दर्द से आराम मिलेगा और दांत आसानी से निकलेंगे।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D10SR7

No comments:

Post a Comment