Tuesday, October 23, 2018

क्रिकेट जगत पर फिर छाया फिक्सिंग का खतरा

क्रिकेट जगत पर एक बाार फिर फिक्सिंग का दाग लगता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल जजीरा न्यूज चैनल द्वारा मैच फिक्सर अनील मुनवर पर जारी डॉक्यूमेंटरी में दावा किया है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के खिलाडिय़ों पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का आरोप लगाया है।  इतना ही नहीं इस दस्तावेजी में दावा किया है कि साल 2014 में इंग्लैंड और भारत के बीच हुई टेस्ट सीरीज भी फिक्स थी। भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक मैदान पर 28 साल बाद जीत मिली थी।


advertisement:


चैनल ने दावा किया है कि 2011 और 2012 में कुल 15 मैच में 26 मौकों पर स्पॉट फिक्सिंग हुई थी। अल जजीरा जिसमें दावा किया गया है, कि इंग्लैंड के खिलाडिय़ों द्वारा सात मैचों में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों द्वारा पांच मैचों में, पाकिस्तान के खिलाडिय़ों द्वारा तीन मैचों में व अन्य टीमों द्वारा एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग की गई हैं।

बता दें कि अल जजीरा पर जो डॉक्यूमेंट्री प्रसारित हुई, उसका नाम क्रिकेट के मैच फिक्सर्स: द मुनवर फाइल्स है। डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक 2011 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉड्र्स टेस्ट, इस साल दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का केपटाउन टेस्ट भी शक के घेरे में है। 2011 विश्व कप के 5 और 2012 वल्र्ड टी20 के तीन मैचों में भी फिक्सिंग का दावा किया गया है। इसमें 2012 में यूएई में इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच हुए तीन टेस्ट मैचों में हुई सफल स्पॉट फिक्सिंग का भी जिक्र किया गया है।

डॉक्यूमेंट्री में मैच फिक्सर अनील मुनवर की इंग्लैंड के खिलाड़ी के साथ ऑडियो कॉलिंग की वीडियो दिखाई गई है। इस वीडियो में मुनव्वर कह रहा है, एशेज के लिए मुबारक हो, आपके अकाउंट में बकाया रकम एक सप्ताह में पहुंच जाएगी। इसके जवाब में प्लेयर कहता है-अमेजिंग.. हालांकि इस क्रिकेटर का  नाम नहीं बताया गया है। इन आरोपों को इंग्लैंड और ऑस्टे्रलिया के क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया है, वह जल्द ही इसको लेकर बयान भी जारी कर सकते हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AnNGD6

No comments:

Post a Comment