Thursday, October 25, 2018

मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप लॉन्च, उद्योग से जुड़ी हस्तियों का पीएम मोदी से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप लॉन्च किया। ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल ‘सेल्फ4सोसाइटी’ की थीम पर काम करेगा। इससे आईटी पेशेवरों और संगठनों को सामाजिक मुद्दों और समाज की सेवा के लिए उनके किए गए प्रयासों को एक मंच पर लाने में मदद मिलेगी। ऐसा करने में यह पोर्टल समाज के कमजोर तबकों की सेवा में खासकर प्रौद्योगिकी के फायदों के जरिए बड़े सहयोग को बढ़ावा देने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा। ये उम्मीद की जाती है कि समाज के हित में काम करने के लिए लोगों की भागीदारी बढ़ाने में भी यह पोर्टल मददगार साबित होगा।

इस मौके पर आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण से जुड़े पेशेवरों, उद्योग से जुड़ी हस्तियों और टेक्नोक्रेट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि लोग दूसरों के लिए काम करना, समाज की सेवा करना और कुछ सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री से संवाद करने वालों में आनंद महिंद्रा, सुधा मूर्ति और भारत की बड़ी आईटी कंपनियों से जुड़े बड़ी संख्या में युवा पेशेवर शामिल थे।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CFEgEM

No comments:

Post a Comment