Thursday, October 25, 2018

CBI विवाद पर बोले राहुल गांधी- जो राफेल के बीच में आएगा उसे हटा दिया जाएगा

सीबीआई विवाद के बाद केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई अधिकारियों के तबादलों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, पीएम ने सीबीआई निदेशक को राफेल की जांच से रोकने के लिए हटाया। मि. 56 ने कानून तोड़ा, जब उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और नेता प्रतिपक्ष को बाइपास किया। मि. मोदी, राफेल बेहतरीन रडार से लैस एक खतरनाक विमान है। आप इससे भाग सकते हैं, लेकिन छिप नहीं सकते।

इसके अलावा राहुल गांधी एक जनसभा में भी सीबीआई विवाद को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला बोल चुके हैं। राफेल विमान डील से जोड़ते हुए मोदी सरकार की आलोचना की। राहुल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को इसलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने राफेल पर सवाल उठाए थे।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे।

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इक_ा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया। प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा, हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। देश और संविधान खतरे में हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2q7YtLE

No comments:

Post a Comment