Tuesday, October 23, 2018

जॉब का ठप्पा हटाकर अपना एक अलग मुकाम बनाया

आप तब तक आगे बढ़ते रहेंगे जब तक आप अपने काम से असंतुष्ट हैं। जिस दिन अपने काम से आप संतुष्ट हो जाएंगे समझ लीजिए आपकी कामयाबी का सफर भी वहीं खत्म हो जाएगा। ऐसे कई लोग हैं जो अपने काम से असंतुष्ट थे और उन्होंने जॉब का ठप्पा हटाकर अपना एक अलग मुकाम बनाया।


advertisement:


ऑस्ट्रेलिया की ऐसी ही एक युवती चेल्सिया हैं जिन्होंने अपनी अच्छी खासी जॉब छोड़ दी क्योंकि वो अपने काम से संतुष्ट नहीं थीं और उन्हें 8-9 घंटे कम्प्यूटर के सामने बैठकर काम करना पसंद नहीं था। फिर उन्हें एक आइडिया आया, उन्होंने ऑनलाइन गेम खेलना शुरु किया धीरे-धीरे वो इससे लाखों रूपए कमाने लगीं। चेल्सिया गेम भी सिर्फ एक घंटे खेलती हैं।

जब चेल्सिया ऑनलाइन गेम खेलती हैं तो यूजर उसकी सदस्यता लेते हैं यानि सब्सक्राइब करते हैंं, ऑनलाइन गेम के दौरान उन्हें स्पॉनसरशिप और विज्ञापन भी मिल जाते हैं। इस तरह चेल्सिया एंटरटेंमेंट के साथ हर महीने 8 लाख रूपए की कमाई भी कर लेती हैं। इस तरह वो अपनी जिंदगी में काम के साथ रोमांच भी बनाकर रखती हैं। यह सब संभव हो पाया है एक आइडिये और लीक से हटकर कुछ करने के जज्बे से।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Cwz9Xj

No comments:

Post a Comment