टेबल या डेस्क का इस्तेमाल सिर्फ ऑफिस में ही नहीं किया जाता, बल्कि इसकी जरूरत घर में भी पड़ती है। लेकिन इनका वास्तविक लाभ तभी होता है, जब इनका चयन सही तरह से किया जाए। चूंकि आजकल मार्केट में कई तरह के शेप व साइज में टेबल मौजूद हैं, इसलिए समझदारीपूर्वक इनका चयन करना बेहद आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं किस तरह चुनें सही टेबल-
टेबल अनेक तरह के शेप और साईज में आते हैं। खरीदने जाते वक़्त दिमाग में पूरी तरह से यह स्प्ष्ट होना चाहिए कि कौन सा शेप आपको चाहिए। इससे आप अपना वक़्त भी बचाएंगे और शॉपकीपर का भी।
आज कल कई तरह मटेरिअल का उपयोग इन्हें बनाने में किया जाता है। इसलिए आप पहले ही यह सुनिश्चित कर लें कि आपको लकड़ी का डेस्क चाहिए या मेटल का।
घर की सेटिंग में एन्टीक लुक का जोर ज्यादा है तो टेबल भी वैसा ही चुनें। इस तरह के लुक में डार्क पॉलिश वाले डेस्क बेस्ट होते हैं।
अगर आप घर में ज्यादा से ज्यादा जगह बचाना चाहते हैं तो कॉर्नर डेस्क का चयन करें। हालांकि ध्यान रहे इसका साइज़ न ज्यादा बड़ा हो न छोटा। कुलमिलाकर यह उस कोने के लिए खरीदा गया ही दिखना चाहिए, जहां आप उसे रखें।
क्रिएटिव काम के लिए स्लैंटेड डेस्क अच्छे होते हैं। इससे आपके घर के मॉडर्न लुकमें देसी टच भी आ जाएगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YCnhLO
No comments:
Post a Comment