Saturday, October 6, 2018

Harassment: शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी, रोज पीटता था: पूजा भट्ट

बॉलीवुड में आजकल तनुश्री ओर नाना पाटेकर को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। तनुश्री ने आरोप लगाया हे कि हॉर्न ओके के सेट पर नाना ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। नाना ने उनके साथ कई बार छेडख़ानी भी की।


advertisement:


इस बयान के बाद से ही पूरे बॉलीवुड में हलचल मची हुई है। ज्यादातर कलाकार इस विवाद से कन्नी काट रहे हैं, लेकिन, कुछ ऐसे एक्टर भी हैं जो इस विवाद पर खुलकर बोल रहे हैं, और इस मुददे पर अपने अनुभव साझा करे रहे हैं। एक्ट्रेस, उायरेक्टर ओर प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने महिला उत्पीडऩ को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं। एक मीडिया के प्रोग्राम में बोलते हुए पूजा ने कहा कि मेरा भी उत्पीडऩ हूआ है। मैं एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी।

वह मुझे बुरी तरह पीटता था, मेरा महेश बेटी के होने के नाते भी दुख कम नहीं हुआ, उल्टे लोगों ने मुझ पर ही उंगली उठाना शुरु कर दिया। गौरतलब है कि पूजा भट्ट काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, अब चर्चा है कि वह सडक़ के सीक्वल में नजर आने वाली हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OcPfMQ

No comments:

Post a Comment