Saturday, October 6, 2018

PM मोदी का आरोप, वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति कर लोगो को बांटने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र में घुसने नही दें। मोदी ने अजमेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षो तक लोगों में दरार पैदा करने की राजनीति की है जो हमें मजूंर नहीं है। हम सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर देश को सही दिशा में ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति चुनाव तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि पूरी व्यवस्था को सीमित कर देती है। सरकारी वर्ग को भी पूर्ण्तः बांट दिया जाता है तथा उन्हें ऐसी जगह लगाया जाता है जहां उनका वोट बैंक अनुकूल हो।


advertisement:


मोदी ने यह कहा कि इस वजह से लगभग आधी नौकरशाही चुप हो जाती है जो शासन व्यवस्था में पूर्ण्तः दीमक का काम करती है। कर्मचारी पांच वर्ष तक अपने को कोसता रहता है और वोट बैंक की राजनीति करने को चार चांद लग जाते है। मोदी ने कहा कि तबादलों में भी वोट बैंक काम करता है। पुलिस को भी जाति के रंग में रंग देते है तथा शासन व्यवस्था गंभीर बीमारी का शिकार हो जाती है। PM ने कहा कि विकास में भी वोट बैंक का ध्यान रखा जाता है तथा उन स्थानों पर पैसा नहीं लगाया जाता जहां उनका वोट बैंक नहीं होता। उन्होंने कहा कि इससे देश का सर्वांगिण विकास नहीं होता। कांग्रेस 60 वर्षो से यह काम करती रही है, हमें यह मंजूर नहीं है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RueTKO

No comments:

Post a Comment