
मध्यप्रदेश के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकल्प यात्रा के तहत इंदौर में रोड शो किया। रोड शो में भारी संख्या में लोग उमड़े। एक तरफ जहां महिलाओं का हुजूम था तो दूसरी तरफ रोड शो के साथ साथ हजारों लोग चल रहे थे। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता भी अलग ही अंदाज में नजर आईं। कांग्रेसी झंड की तरह साफे पहने महिलाएं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने उमड़ पड़ीं। इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया।
The women of Indore gather in hoards to greet Congress President @RahulGandhi at his road show. #MalwaWithCongress pic.twitter.com/Jq6R4ozPD9
— Congress (@INCIndia) October 29, 2018
राहुल गांधी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने नीरव मोदी और राफेल को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने आपके यानि जनता के तीस हजार करोड़ अनिल अंबानी को दिए हैं।
इस दौरान राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर कमलनाथ भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर मध्प्रदेश में हैं। इस दौरे के साथ तहत आज राहुल गांधी उज्जैन पहुंचेंगे।
Soaring flags, thundering chants & huge crowds greet Congress President @RahulGandhi at his road show in Indore. #MalwaWithCongress pic.twitter.com/y3PQ7I57xC
— Congress (@INCIndia) October 29, 2018
Soaring flags, thundering chants & huge crowds greet Congress President @RahulGandhi at his road show in Indore. #MalwaWithCongress pic.twitter.com/y3PQ7I57xC
— Congress (@INCIndia) October 29, 2018
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CPoNll
No comments:
Post a Comment