
असम के तिनसुकिया में कल शाम को पांच युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में उल्फा(आई) का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि उल्फा ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। मारे गए लोग एक दुकान में बैठे हुए थे। उसी समय कुछ अज्ञात उग्रवादी उन्हें जबरदस्ती ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे ले गए और युवकों को लाइन में खड़ा करके गोली मार दी।
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस ने बताया कि यह घटना रात 8.55 बजे धोला-सादिया पुल से छह किलोमीटर दूर ki है। यहाँ सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन हत्याओं को एनआरसी से जोड़ते हुए ट्वीट किया, ‘हम तिनसुकिया में हुए बर्बर हमले की निंदा करते हैं। क्या यह एनआरसी का नतीजा है? दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। ‘
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JzB4M0
No comments:
Post a Comment