Saturday, November 3, 2018

राहुल गांधी से मिले चंद्रबाबू नायडू, महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओर तेलुगुदेशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक दूसरे मुलाकात की। इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर महागठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, बसपा प्रमुख मायावती की हाालिया बयान से ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन का बननन मुश्किल है। लेकिन, चंद्रबाबू नायडू और राहुल गांधी की मुलाकात ने नये सिरे से महागठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।

चंद्रबाबू एनडीए के सबसे पुराने घटक दल माने जाते हैं, लेकिन, उन्होंने हाल ही में एनडीए का साथ छोड़ दिया है। राहुल गांंधी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,चंद्रबाबू नायडू के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही, अन्य चीजों के अलावा, हमने विपक्षी एकता के मुद्दे पर चर्चा की। मैं अपने संवाद को आगे बढ़ाने और आने वाले राज्यों और आम चुनावों में एक साथ काम करने की उम्मीद करता हूं।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SGIK3l

No comments:

Post a Comment