
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शादी के महज 5 महीने बाद ही अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल कर दी है। तेज प्रताप ने शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। बता दें कि तेज प्रताप की शादी इसी साल 12 मई को ऐश्वर्या से हुई थी।
तेज प्रताप ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। अर्जी में उन्होंने अपने साथ क्रूरता होने और टॉर्चर होने का तर्क दिया है।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित की गई थी।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में जेल में बंद हैं। इसके अलावा लालू की पत्नी राबड़ी देवी ओर उनके छोटे तेजस्वी यादव भी आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PAK8pG
No comments:
Post a Comment