
छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी को टिकट नहीं मिलने की रही। रेणु कोटा विधानसभा क्षेत्र से दावेदार थीं। लेकिन, उससे ज्यादा चर्चा उनके एक खत की हो रही है जो उन्होंने टिकट नहीं मिलने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए सोनिया गांधी को लिखा है।

रेणु जोगी ने सोनिया को लिखे पत्र में कहा है कि फर्जी सीडी लाकर मेरे पति और पुत्र को बदनाम किया गया, मैं चुप रही, मैं दो वर्षों से निरंतर अपमानित होती रही लेकिन कभी भी आपको एक शब्द नही बताया, मैं चुप रही, हमेशा पार्टी हित के लिए चुपचाप सब सहती रही, एक क्षण के लिए भी मुझे ऐसा नहीं लगा कि आप मेरे साथ नहीं खड़ी हैं।
मैंने हमेशा कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति अपनी मजबूत निष्ठा रखी। अब कुछ साजिर्शकर्ताओं ने मेरे ओर मेरे परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रखकर मेरा टिकट कटवा दिया। उस कोटा क्षेत्र से मुझे अलग किया गया जहां मैंने अपना कर्तव्य समझकर लोगों को सेवा की।
डॉ. रेणु पेशे से आई स्पेशलिस्ट हैं, रेणु जोगी ने साल 2006 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा। कोटा विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के निधन के बाद यहां उपचुनाव में कांग्रेस ने रेणु जोगी को अपना प्रत्याशी बनाया था। रेणु जोगी ने यहां बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2008 व 2013 के विधानसभा चुनावों में रेणु जोगी को कोटा सीट से जीत मिली।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OjHFv1
No comments:
Post a Comment