Friday, November 2, 2018

अखिलेश का बीजेपी पर तंज, आगरा एक्सप्रेस-वे इतना मजबूत की वहां राफेल भी उतार सकते है

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले सभी पार्टियों ने जोर लगा रखा है और उस जोर के साथ जुबानी बयानबाजी भी तेज हो गई है| जहाँ कांग्रेस राफेल में मामले में भाजपा को घेर रही है तो वही अखिलेश ने भी इस मामले में तंज कसा है| उन्होंने कहा की आगरा एक्सप्रेस-वे इतना मजबूत है की आप उसमे राफेल भी उतार सकते है”|


advertisement:


पीएम बनने की कोई इक्षा नहीं– वहीं पीएम बनने के एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और अपने राज्य उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने का काम करना चाहेंगे| वहीं महागठबंधन के काम के सवाल और कई विपक्षी नेताओं के पीएम बनने की हसरत के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है| लेकिन जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया कि क्या कभी भी नहीं तो सपा प्रमुख ने कहा कि कभी नहीं, इसके बजाय वह अपने राज्य की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे| अखिलेश यादव ने ये बात दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कही जहाँ कई पार्टियों के लोग मौजूद थे|

अखिलेश की बात से मिलेगा बल– जाहिर है की अखिलेश यादव के इस बयान से की वो पीएम नहीं बनना चाहते है इससे कही ना कही महागठबंधन को बल मिलेगा| इससे काफी हद तक ये संभव भी है की अगर महागठबंधन हुआ तो सपा इसमें बिना किसी रोक टोक के शामिल होगी|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OlTeBY

No comments:

Post a Comment