Friday, November 2, 2018

मोदी सरकार का तोहफा, 59 मिनट में छोटे कारोबारियों को मिलेगा लोन

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार एम्एसएम्ई और आउटरीच प्रोग्राम का शुभारम्भ किया जिसके तहत छोटे कारोबारियों को लोन में मदत मिलेगी| सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए सरकार की सपॉर्ट ऐंड आउटरीच इनिशिएटिव के लॉन्च इंवेट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कहा- छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 12 बड़े फैसले लिए गए| सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए सरकार की सपॉर्ट ऐंड आउटरीच इनिशिएटिव के लॉन्च इंवेट में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कहा- छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 12 बड़े फैसले लिए गए| पीएम मोदी ने 59 मिनट लोन पोर्टल लॉन्च किया। इसमे कारोबारियों को एक घटें में 1 करोड़ का लोन आसानी से मिल सकेगा|


advertisement:


नये अध्याय की शुरुआत– इस मौके पर बोलते हुए मोदी ने कहा की “यह एक दिवाली का उपहार हमारे छोए कर्मियों के लिए है जो की दिनरात मेहनत करते है| यह शुरुआत छोटे कारोबार के लिए एक नया अध्याय लिखेगी| देश के कई सारे हिस्से है जहाँ पर उस जगह को छोटे उद्योगों के माध्यम से जाना जाता है| वही देश आगे बढ़ता है जो छोटे उद्योगों को गति देने का काम करता है| मोदी ने कहा की “आज भारत एक ऐसा देश बन गया है जब सभी देशो की नजरे है की इस देश में बहुत अधिक संभावनाएं है| भारत आज ग्लोबल इकॉनमी बनकर चमक रहा है| बीते चार सालों में जो परिवर्तन हुए है उनमे आप सब भागीदार है और आपके संकल्प से ही ये कार्य सिद्ध हुए है| आप ही है जिन्हने नई नई व्यवस्थाओं से तालमेल बिठाया और देश में जीएसटी जैसे रिफार्म को अपनाया|

ये है लोन पोर्टल– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 59 मिनट लोन पोर्टल लॉन्च किया। इससे छोटे उद्योगों के लिए महज 59 मिनट में लोन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी| यह GST पंजीकृत हर MSME को एक करोड़ रूपये तक के नए कर्ज या इन्‍क्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EXYk7Q

No comments:

Post a Comment