Thursday, November 1, 2018

अश्वनी महाजन : उर्जित पटेल सरकार के साथ काम करें या फिर पद छोड़ दें

आरएसएस के आर्थिक मामलों के अध्यक्ष अश्वनी महाजन ने कहा है की आरबीआई (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल या तो सरकार के साथ मिलकर काम करें या फिर अपना इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा की आरएसएस(RSS) ही केंद्र में मोदी सरकार की वैचारिक सलाहकार है। उन्होंने कहा-आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल अपने अफसरों को भी मतभेदों को सार्वजनिक करने से रोकें और यदि वह अनुशासन में नहीं रह सकते तो पद छोड़ दें ।


advertisement:


मीडिया में कुछ खबरें हैं जिनमे उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा देने की संभावना जताई गई है। सरकार और आरबीआई के बीच मतभेद तब सामने आये , जब बीते मुंबई के एक इवेंट में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर डॉ. विरल आचार्य ने कहा कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को कमजोर करना ‘विनाशकारी’ हो सकता है। जिस पर बाद में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आरबीआई पर नाराज़गी जताते हुए कहा था कि जब एनपीए बंट रहा था, तब आरबीआई भी चुप रहा। हालांकि बाद में कहा गया कि आरबीआई की स्वायतत्ता जरूरी है और इसका सरकार सम्मान करती है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OkjNaC

No comments:

Post a Comment