आजकल लोग बालों को कलरफुल करना ज्यादा पसंद करते है। वैसे तो बालों को कलर करने के लोग केमिकल्स का सहारा लेते हैं। यह केमिकल्स बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर आप बालों को कलर करना चाहते हैं तो इसके लिए नेचुरल तरीके अपनाएं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में-
बालों को कलर करने के लिए आलू की मदद ली जा सकती है। यह हर किसी की किचन में मिलने वाली सब्जी है। इसके लिए आलू का छिलका उतार कर उन छिलकों को एक कप पानी में उबाल लें। जब पानी आधे से भी कम बचे तो उसे आंच से हटा लें। आप चाहें तो इस पानी में कोई खुशबूदार ऑइल भी डाल सकते हैं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। शैंपू करने के बाद स्प्रे को बालों पर अच्छी तरह से छिड़क कर मसाज करें। जब यह सूख जाए तो बालों को धो लें। कई बार ऐसा करने से आपके बाल गहरे भूरे रंग के हो जाएंगे।
ब्लैक या ब्राउन कॉफी बालों को ब्राउन कलर करती है। इसके अलावा चायपत्ती और कॉफी को साथ में उबाल कर इसे स्प्रे बॉटल में भरकर बालों पर लगाने से बाल कलर होने के साथ-साथ चमकदार भी होते हैं।
अगर आप बालों को बरगंडी कलर करना चाहती हैं तो मेंहदी को चुकंदर के रस में घोल लें। इसे 6 घंटे के लिए भिगोकर रखें । इसके बाद इसे बालों पर लगाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में धोकर साफ कर लें। इससे आपके बालों को बरगंडी कलर मिलेगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NyBgxp
No comments:
Post a Comment