Friday, November 2, 2018

दीपिका-रणवीर की शादी की रस्में हुई शुरू, ऑरेंज सलवार सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं ‘मस्तानी’

बॉलीवुड एक्टर्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दूसरे को कई सालों तक डेट करने के बाद अब बहुत जल्द एक दूसरे के होने वाले है। बता दें, दीपिका की शादी की रस्मे पूजा के साथ आज से बेंगलुरू में शुरू हो गई हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में फैशन आइकन दीपिका पादुकोण ऑरेंज आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।


advertisement:


मस्तानी दीपिका पादुकोण ने सूट-सलवार पसंदीदा डिजाइनर सब्‍यसाची का वेयर कर रखा है। साथ में अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन रखे हैं। पूजा की तस्वीर दीपिका की स्‍टालिस्‍ट द्वारा शेयर की गई है और उसमें कैप्शन किया गया है, ‘एक नई शुरुआत, दीपिका पादुकोण’ दूसरी तस्वीर में उन्‍होंने शेयर किया है, ‘तुम्‍हें ढ़ेर सारा प्‍यार. तुम्‍हारे लिए बहुत-बहुत खुश हूं। इस सब के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। आपकी झोली में इस दुनिया की सारी खुशियां आ जाएं.’

बाजीराव रणवीर सिंह और मस्तानी दीपिका पादुकोण की शादी 14 और 15 नवंबर को इटली में होगी| कहा जा रहा है कि दोनों की शादी सिंधी रीति-रिवाज से होगी।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PDUq8n

No comments:

Post a Comment