Sunday, December 23, 2018

एक रात में बनाएं सुन्दर त्वचा, जानिए यह घरेलू टिप्स

सुंदर दिखना हर लड़की का ख्वाब होता है।जब हम किसी सुंदर लड़की को देखते हैं तो उसे देखकर चौंक जाते हैं और अपने आप को बहुत नीचे समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है हम भी अगर चाहे तो कुछ नियमों का पालन करके अपने त्वचा को सुंदर बना सकते हैं।आयुर्वेद प्राचीन काल से ही त्वचा संबंधी बीमारियों और समस्याओं को दूर करने में सफल रहा है।आजकल बाजारों में मिलने वाले उत्पादों को प्रयोग करने से कम आयु के महिलाओं में भी झुर्रियों और काले धब्बों जेैसी समस्याएँ होने लगी हैं।


advertisement:


बेसन और हल्दी फेस पैक

बेसन प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और हल्दी त्वचा संबंधी सारी बीमारियों को दूर करता है।इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं।अब इस फेस पैक को रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं।सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।इस पैक का प्रयोग सप्ताह में 2 दिन करने से आपकी त्वचा में एक अद्भुत निखार आ जाएगा।

पुदीना फेस पैक

इस पैक को बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकाल लें और उसमें नीम की पत्तियों को पीसकर मिला लें।इस पैक को रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें और उसे सूखने दें।उसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें।

शहद और नींबू फेस पैक

इस पैक को बनाने के लिए शहद और नींबू के रस को मिला लें।अब इस पैक को रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट तक सूखने दें।सूखने के बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें।इस पैक का प्रयोग सप्ताह में 1 दिन करना चाहिए। इन फेस पैक के प्रयोग से आपकी चेहरा चमकने लगेगी।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ELWE0e

No comments:

Post a Comment