Thursday, December 20, 2018

रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी कंगना की फिल्म मणिकर्णिका

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका अभी से ही विवादों में घिरने लगी है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अब फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने अब फिल्म में काम करने का मेहनताना नहीं दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।


advertisement:


मीडिया रिपोट्र्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता एंडी वॉन इच ने मंगलवार को यह आरोप लगाया कि ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माताओं ने अभी तक उनके पूरे मेहनताने का भुगतान नहीं किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण जी स्टूडियोज ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया है।

वॉन इच इस ने फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाया है। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, लेकिन मुझे अभी भी निर्माताओं की ओर से इस फिल्म में किए गए अभिनय के लिए पूरा मेहनताना नहीं मिला है। कृपया मदद करें।

पिछले महीने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक कर्मियों और जूनियर कलाकारों को तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए के मेहनताने का भुगतान नहीं किया है। हालांकि बाद में जैन ने इन आरोपों से इंकार किया।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2rN0qOt

No comments:

Post a Comment