Thursday, December 20, 2018

सिल्वर स्क्रीन पर निभाए गए इन किरदारों को अपने करीब मानती है कैटरीना कैफ

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने वैसे तो सिल्वर स्क्रीन पर कई भूमिकाए निभाई है, लेकिन उन सब फिल्मों में से कुछ ही फिल्में ऐसी है जिनके किरदारों को कैटरीना कैफ अपने बहुत करीब मानती है। इन फिल्मों में जिंदगी ना मिलेगी दोबार और राजनीति ऐसी ही फिल्में है।


advertisement:


मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म राजनीति और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में अपने निभाए किरदार को बहुत करीब मानती हैं। आपको बता दे की कैटरीना कैफ की हाल ही में ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान प्रदर्शित हुई है और इसके बाद जल्द ही कैटरीना की फिल्म जीरो प्रदर्शित होने वाली है।

कैटरीना कैफ से पूछा गया कि वो कौनसा किरदार है जिसे आप अपने साथ रखना चाहती हैं और कोई एक ऐसा जिसे भूला देना चाहती हैं। इस सवाल पर कैटरीना ने कहा कि मैंने अपने हर किरदार के लिए खूब मेहनत की है इसलिए कोई भी किरदार भुलाना नहीं चाहती। लेकिन मेरे द्वारा निभाए गए दो किरदार मेरे हमेशा करीब रहेंगे पहला राजनीति और दूसरा जिंदगी न मिलेगी दोबारा का किरदार।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Lrzs8a

No comments:

Post a Comment