Saturday, December 22, 2018

घरेलू नुस्खों से दूर कीजिये गले का कालापन, करें यह उपाय

आज हर कोई काला नहीं दिखना चाहते है इसके लिए लोग कई प्रकार के क्रीम तथा घरेलू नुस्खे अपनाते है। इसमें एक गले का कालापन भी है।

गले का कालापन आज कल एक मुख्य समस्या बनकर सामने आ रहा है । बहुत से लोग बहुत से उपाय बताते है कालेपन को दूर करने के लिए लेकिन कोई भी नुस्खा काम नहीं करता । गला काला होना इसका मुख्य कारण है कि मोटापा बढ़ना इस से गले पे स्ट्रेच मार्क आ जाते है और मेल बैठने लगता है धीरे – धीरे ये चमड़े में घुल सा जाता है इसकी बजह से जितना भी रगड़ें फिर भी काला पन नहीं जाता है । इसके लिए एक घरेलू नुस्खा है जिसकी मदद से कुछ ही दिनों में गले के कालापन से छुटकारा पा सकते है।


advertisement:


इसके लिए सबसे पहले गर्दन को अच्छी तरह से घुन घुने पानी से धोले फिर गले को पोंछ के सूखा लीजिए फिर एक कटोरी में गुलाब जल 3 चम्मच और आधा नींबू निचोड़ दीजिए पांच मिनट बाद उसमें एक चम्मच चीनी दाल के फेट दीजिए।

इसके बाद एक रुई लेकर घोल में डुबो के गर्दन के चारों तरफ लगा के सो जाइए । सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए ऐसे तीन से चार दिन कीजिए और आप देखेंगे कि गले का कालापन कम हो जाएगा।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UXlPls

No comments:

Post a Comment