दूध धरती पर उपलब्ध एक ऐसा पदार्थ है जिसमें उन सभी पोषक तत्वों का समावेश है जिनकी मानव शरीर को सख्त जरूरत होती है चाहे महिला हो, पुरुष हो और या बच्चे हो सभी को पर्याप्त मात्रा में दूध के सेवन की जरूरत होती है 1 जून को वर्ल्ड मिल्क डे है संयुक्त राष्ट्र की संस्था फूड एंड एग्रीकल्चर आॅर्गेनाइजेशन ने 1 जून, 2001 को विश्व दुग्ध दिवस (वर्ल्ड मिल्क डे) के रूप में मनाने की घोषणा की थी तब से हर साल 1 जून को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मिल्क डे मनाया जाता है।
दूध के फायदे
दूध का सेवन करने से दांत मजबूत होते हैं क्योंकि दूध कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत है और दांतों को कैल्शियम की सख्त जरूरत होती है।
खाली पेट दो ग्लास गुनगुना पानी पीने के गजब के फायदे, जानकर होंगे हैरान
दूध में पाये जाने वाले सभी विटामिंस और मिनरल्स का हमें शुक्रियादा करना चाहिये, दूध चिंता निवारण के रूप में भी काम करता है।
दूध का सेवन करने से त्वचा साफ और निखरी हुई होती है। इसके अलावा पानी में कुछ मात्रा दूध की मिलाकर नहाने से भी त्वचा में चमक आती है।
दूध के फायदे में सबसे ऊपर मजबूत हड्डियां आती हैं महिलाओं की हड्डियां पुरुष के मुकाबले कमजोर होती हैं। इसलिए उन्हें हर हाल में नियमित दूध का सेवन करना चाहिए।
गर्मियों में राम बाण से कम नहीं है पुदीना, जानें कैसे ?
जो महिलाये रोज़ दूध का सेवन करती है उनका वजन दूध ना पिने वाली महिलाओं की तुलना में जल्दी कम हो जाता है।
मांसपेशियो के विकास में भी दूध सहायक है यह फायदा दूध में पाए जाने वाले प्रोटीन की वजह से होता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EVLztX
No comments:
Post a Comment