करण जोहर के शो कॉफी विथ करण में अनिल कपूर के बच्चे सोनम , हर्षवर्धन और रिया काफी मस्ती करते नजर आए। इस दौरान रैपिड फायर राउंड में हर्षवर्धन कपूर से भी कई सारे दिलचस्प सवाल पूछे जिसके उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिए ।
करण जौहर ने हर्षवर्धन से पूछा कि इन सेलिब्रिटी के साथ ऐसी कौन सी चीज है जिसे हर्षवर्धन अपने पास चाहते हैं। हर्षवर्धन ने जवाब में रणबीर कपूर का नाम लेते हुए आलिया भट्ट की तरफ इशारा किया। हर्षवर्धन लाइम लाइट से दूर रहते हैं। वे कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं और ना ही वे किसी और दिन को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।
शो में अनिल कपूर की बेटी रिहा कपूरने अपने फिल्मों में ना आने का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि अनिल को ये लगता था कि अगर वे फिल्मों में काम करेंगी तो उन्हें हमेशा हीरोइन की बहन का रोल मिलेगा।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2LIdmye
No comments:
Post a Comment