Monday, December 31, 2018

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को लेकर किये ये बड़े खुलासे

कॉमेडियन कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरी। पर अब लगता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो रहा है। आजतक के एक प्रोग्राम सीधी बात में सुनील ग्रोवर ने कहा, ‘कपिल और मेरे बीच में ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं है। तो पैचअप जैसा कुछ नहीं है। हम कभी भी बात कर सकते हैं। मैं कपिल शर्मा को कॉमेडी सर्कस के समय से जानता था।’


advertisement:


उन्होंने कहा, ‘कपिल शर्मा शो मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट है। इस शो से मुझे पॉपुलैरिटी मिली। हम ने एक साथ बहुत अच्छा काम किया है। उस प्लेटफॉर्म के जरिए हम लोगों ने बहुत लोगों को एंटरटेन किया है। कई चीजें लिखी होती हैं, शायद इतनी ही लिखा था। ‘

कपिल ने सुनील ग्रोवर को उनकी फिल्म पटाखा के लिए ट्विटर पर बधाई दी थी। कॉमेडियन ने ट्वीट किया था- ”बधाई पाजी। मेरे फेवरेट विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज मैम और पटाखा की टीम को शुभकामनाएं। ”



from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EVziVs

No comments:

Post a Comment